Hero Vida V1 E-Scooter: हीरो मोटरकॉर्प ने पिछले साल अपने Vida ब्रांड के तहत दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे जिनका नाम Vida V1 प्लस और Vida V1 Plus है, जब हीरो मोटरकॉर्प ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने Vida ब्रांड के तहत लॉन्च किया था, तब इनकी कीमत 1.45 लाख से 1.59 लाख तक तय की गयी थी.
अब कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है, अगर आप एक किफायती और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, आगे जानिए क्या हुआ है और क्या है कीमत। इनकी विशेषताएं.
कीमत में हुआ कितना बदलाव
कंपनी ने अपने दोनों ही स्कूटर में भारी कटौती कर दी है. वही कंपनी ने महीनों पहले ही Hero Vida Plus की कीमत में ₹25000 की कटौती की थी लेकिन अब कंपनी ने अपने दूसरे स्कूटर Hero Vida Pro की कीमत में लगभग ₹19000 की कटौती की है.
अब हीरो बीडा प्लस की नई कीमत लगभग ₹120000 है और वही बात करें हीरो बीडा प्रो की तो अब इसकी नई कीमत लगभग ₹140000 है।
कितनी मिलेगी रेंज, बैटरी और स्पीड
हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें पहले वेरिएंट का नाम Hero Vida Plus और दूसरे का नाम Hero Vida Pro है।
बात करें पहले वैरिएंट (Hero Vida Plus) की तो इसमें हमें 3.44 Kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, जो इसे 143 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जिसे 100% चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
विशेषताएं जानने के लिए यहां क्लिक करें👉 इसे देखें
अब बात करते हैं दूसरे वेरिएंट (Hero Vida Pro) के बारे में, इसमें हमें 3.94 Kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है, जिसे पूरा चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट तक का समय लगता है. और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है
बडी पहियों की गाड़ी या स्कूटर निकाले मार्केट अच्छी होगी,,,
On road price indore