TVS iQube Electric Scooter price: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इसी वजह से भारतीय बाजार में अलग-अलग कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में लोग असमंजस में हैं कि कौन सा लैक्ट्रिक्स स्कूटर ज्यादा फायदेमंद है।
👉ऑफर! बिना पैसे दिए अपने घर ले जाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसके बारे में
हम ऐसे ही एक फायदेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। जो 19 रुपये की बिजली लागत में 145 किलोमीटर तक चलेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसके बारे में हम आपको बताएंगे.
TVS iQube Electric Scooter
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टीवीएस ऑटो इंडस्ट्री की एक जानी-मानी कंपनी है। और यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने TVS iQube Electric Scooter को लेकर काफी चर्चा में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 1 जून से इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं. क्योंकि जब से सरकार ने फेम 2 सब्सिडी में कटौती की घोषणा की है.
इसके बाद से इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे हो गए हैं। अगर आप अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले के मुकाबले ₹22000 ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला है TVS iQube और दूसरा है TVS iQube S.
👉ओला ला रही है अपनी शानदार ई-बाइक, जिसे देखकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के उड़े होश
₹19 रुपए की बिजली खर्च में चली गई 145 किलोमीटर
कंपनी का दावा है कि TVS iQube Electric Scooter को चार्ज करने में करीब 19 रुपये का खर्च आता है। जो कि एक पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी से काफी ज्यादा फायदेमंद है और यह लैक्ट्रिक्स स्कूटर सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर चलता है। और 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
👉सरकारी योजना: सरकार लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दे रही है, जानें कैसे उठाएं फायदा
ऑन रोड कीमत
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इस की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,72,123 रुपए हैं. और इसके एसबीएन की कीमत 1,76,690 रुपए है.
I would like to buy oLive ST . I am from Kanpur UP. Please help me the procedure to buy from other states if India. Thank u.
So far no information about launching of iQube, S & ST models at Kanpur UP. Eagerly waiting for this ev. I want to buy very urgently. Please advise.