OLA के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, जो देता है 101 Km की रेंज, जाने कीमत और फीचर्स.

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now
Ola S1 air delivery start

Ola S1 air delivery start: ओला इलेक्ट्रिक ने अपना अब तक के सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 ईयर की डिलीवरी शुरू कर दी है। जैसा कि कंपनी ने ओला एस1 ईयर की लॉन्चिंग के वक्त बताया था कि इसकी डिलीवरी जुलाई महीने से शुरू होगी, वैसे ही हुआ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई से ही शुरू कर दी है. पहले Ola S1 की कीमत ₹79999 रखी गई थी लेकिन 1 जुलाई के बाद सरकारी सब्सिडी में कटौती के कारण इसकी कीमत बढ़कर ₹109999 हो गई है।

ओला S1 एयर के फीचर्स

ओला एस1 एयर में हमें 7 इंच डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल आदि जैसी तकनीकी सुविधाएं मिलती हैं।

आपको बता दें कि S1 और S1 Pro की तरह ही इसमें भी तीन राइडिंग मोड हैं- इको, नॉर्मल और सपोर्ट मोड। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर की अंडर सीट क्षमता 34 लीटर है और ओला एस1 ईयर का वजन 99 किलोग्राम है।

क्या है ओला एस 1 ईयर की रेंज

Ola s1 एयर में हमें 2.5 kwh की बैटरी मिलती है जिसे 100% चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट तक का समय लगता है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 101 किलोमीटर (IDC) की रेंज देता है।

जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइटिंग मोड हैं- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट मोड । इको मोड का इलेक्ट्रिक स्कूटर 101 किलोमीटर चलने की क्षमता रखता है। नार्मल मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 85 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है। स्पोर्ट्स मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 75 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें

इन Electric Bike के लुक के सामने KTM भी फेल! जाने रेंज और स्पेसिफिकेशन

Harrier SUV EV: सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km, जानें इसके बारे में

यह है 10 लाख के अंदर आने वाली 3 सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार | 3 best electric car in India under 10 lakh in 2023

2023 के 4 सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर | 4 Best Electric Scooter in 2023

क्या है ओला एस 1 ईयर की टॉप स्पीड

ओला एस1 ईयर में हमें 4.5 किलोवाट की पावरफुल मोटर मिलती है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती है। Ola s1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Leave a Comment

Join Telegram Group