Loom Solor का 2 kW सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, अब लगवाई 50% कम कीमत में….

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

क्या आप लोग अपने घर के बिजली के बिल से काफी ज्यादा परेशान हो, क्या आप लोग ने भी विचार बना लिया है सोलर सिस्टम लगवाने का. बता दे सोलर सिस्टम की मदद से आप अपने घर के बिजली का बिल 95% तक काम कर सकते हैं. यदि आपके घर की रोजाना बिजली की खपत 8 से 12 यूनिट की होती है तो आपको अपने घर पर 2 kW सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए. क्योंकि 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके घर के ज्यादातर उपकरण चला सकते हैं.

यदि आप लोग 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी कम कीमत पर लगवाना चाहते हैं तो आप Loom Solor कंपनी का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, बता दें इस कंपनी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा बाकी सारी कंपनियों से काफी कम है. बता दें 2kW सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 12 यूनिट बिजली प्रोड्यूस कर सकता है. चलिए जानते हैं लूम सोलर का 2Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा क्या है.

Loom Solor
Loom Solor

सोलर पैनल प्राइस ( 530W × 4)

बता दें यदि आपका बजट काफी ज्यादा है तो आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले Bi-Facial Solar Panel के साथ जा सकते हैं जिसकी 3 किलोवाट यानी ( 530W × 4) की कीमत आपको लगभग ₹ 87,000 तक पड़ेगी. यदि आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं जिसकी 3 किलोवाट यानी ( 530W × 4) की कीमत मात्र ₹70000 होगी.

यह भी पढ़िए- Hero Vida V1 Price Update: सरकार ने दी ₹39,000 की सब्सिडी, कीमत को बनाया और भी कम, जानिए क्या है नई कीमत

2 KVA – 2.5 KVA Solar Inverter Price

2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के मैं आपको 2 KVA – 2.5 KVA सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ती है जो 2 से 4 बैटरी को सपोर्ट करता है. यदि आप लोगों का बजट ज्यादा है तो आप 2.5 KVA की सोलर इनवर्टर के साथ जा सकते हैं और आपका बजट कम है तो आप 2 KVA की 16 इनवर्टर के साथ जा सकते हैं जिसकी कीमत आपको ₹20K से ₹25K पड़ेगी.

बता दें आप इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर अपने घर के ज्यादा उपकरण जो की हो सकते हैं फ्रिज, डिशवॉशर, दो एलईडी टीवी, वी-फी, लाइटिंग, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, टेलीविजन, फैन, एयर कूलर जैसे उपकरण चला सकते हैं लेकिन शर्त यह है कि आपका लोड सिंगल टाइम में 2kW का नहीं होना चाहिए.

Solar Battery (150Ah × 2 )

2 KVA या 2.5 KVA का सोलर इन्वर्टर मैं आप लोग 2 या 4 सोलर बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं, यदि आप लोगों का बजट ज्यादा है तो आप लोग 150Ah वाली काफी अच्छी सोलर बैटरी के साथ जा सकते हैं जिसकी एक बैटरी की कीमत ₹15000 होगी यानी दोनों बैटरी कीमत ₹30000 तक आएगी. यदि आप लोगों का बजट कम है तो आप लोग 100Ah वाली सोलर बैटरी के साथ जा सकते हैं जिसकी एक बैटरी की कीमत ₹12000 यानी दोनों बैटरी की कीमत लगभग ₹24000 रुपए तक आएगी.

अन्य खर्च

सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल के अलावा भी काफी खर्च होते हैं जैसे सोलर डीसी वायर, MC4 कनेक्टर, स्ट्रक्चर जैसे कई और खर्च होते हैं जिसकी कुल लागत लगभग ₹20000 तक आएगी.

क्या है 2 kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

यदि आप लोगों का बजट ज्यादा है और आप लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल, 150 Ah की बैटरी और 2.5 KVA सोलर इनवर्टर वाले 2kw Solar System की कीमत लगभग 1.60 लख रुपए तक आएगी. यदि आप लोगों का बजट कम है आप लोग कम टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल, 100 Ah की सोलर बैटरी और 2Kva सोलर इन्वर्टर के साथ जाते हो तो आपका 2kW सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा 1.45 लख रुपए तक आएगा.

Leave a Comment

Join Telegram Group