Cost Of Installing Patanjali 2 Kilowatt Solar System: जैसा कि हम सभी जानते हैं की पतंजलि एक बहुत बड़ी कंपनी है. जो की घरों में उपयोग होने वाली हर चीज बनती है चाहे वह खाने पीने की हो या दवाई हो और भी अन्य चीज बनती है. लेकिन अब पतंजलि कंपनी भारतीय बाजार में सोलर सिस्टम भी बेचने लगी है. और लोग भी काफी पतंजलि कंपनी के सोलर सिस्टम को लगबा भी रहे हैं.
क्योंकि पतंजलि कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है और भारतीय नागरिकों को भी काफी भरोसा है. तो आज के इस शानदार लेख में हम आपको पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा बताएंगे और क्या-क्या उपकरण चला सकता है दिन भर में कितनी यूनिट्स प्रोड्यूस कर सकता है ए टू ज सारी जानकारी आज के इस लेख में हम आपको प्रदान करेंगे.
दिन में 2 Kw सोलर सिस्टम कितनी यूनिट्स प्रोड्यूस करेगा
पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम दिन में लगभग 8 से 10 यूनिट प्रोड्यूस करता है. अगर आप दिन भर में 8 से 10 यूनिट्स कंज्यूम करते हैं तो आपके लिए यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे बेस्ट रहेगा. अगर आपका दिन भर का 8 से 10 यूनिट से ज्यादा का कंज्यूम है तो आप इससे बड़े सोलर सिस्टम की ओर जा सकते हैं.
पतंजलि 2 kw सोलर सिस्टम के लिए इनवर्टर
आपको बता दें 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए आप दो तरह के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं. सबसे पहला इनवर्टर है जो वह सस्ता है उस पर आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं लेकिन 2 किलोवाट का लोड नहीं चला सकते. दूसरे वाले इनवर्टर पर आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम भी लगा सकते हैं और 2 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं.
1.इनवर्टर 24V
पहला इनवर्टर है 24 वोल्ट का जिससे आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं. और 1500W का लोड ही चला सकते हैं. जिसमें आपको 100Ah की दो बैटरी लगानी पड़ेगी यह इनवर्टर आपको सस्ता पड़ेगा. 24 वोल्ट का इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसलिए इसकी V.O.C लगभग 45 वोल्ट है.
जिस पर आप 60 सेल के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिसमें एक पैनल लगभग 330 वॉट तक का होना चाहिए. इस इनवर्टर की कीमत की बात की जाए तो लगभग यह इनवर्टर आपको 15000 रुपए में मिलेगा.
2.इनवर्टर 48V
48 वोल्ट के इनवर्टर पर आप 2 किलो वाट के पैनल तो लगा ही सकते हैं साथ ही साथ आप इस इनवर्टर पर 2 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं. इस इनवर्टर में एक और फायदा है अगर आप भविष्य में 3 किलोवाट के पैनल को लगवाना चाहते हैं. तो आप इसी 48 वोल्ट के इनवर्टर पर लगवा सकते हैं और 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम बना सकते हैं.
यह 48 वोल्ट का इनवर्टर आपको 3000va लोड कैपेसिटी के साथ मिलेगा. जिस पर आपको 100Ah की चार बैटरी लगानी होगी. यह इनवर्टर भी PWM टेक्नोलॉजी का ही है, इसकी V.O.C 90V है इसी कारण से आप इस इनवर्टर पर 72 सेल्स वाली सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपका हर एक सोलर पैनल 330 वोट का ही होना चाहिए.
यह भी पढ़ें– Okinawa Cruiser की लॉन्च डेट आई सामने, देखकर Ola और Ather घबराए
पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत
अगर आप इस इनवर्टर के लिए 100Ah*2 की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह 100Ah*2 की बैटरी ₹10000 में पड़ेगी. अगर आप 150Ah की बैटरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपको ₹15000 में पड़ेगी.
सारे प्रोडक्ट देखें और खरीदें (10% discount) | यहां क्लिक करें |
पतंजलि 2 Kw सोलर पैनल की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें तो, सोलर पैनल दो प्रकार के होते हैं एक होता है पॉलीक्रिस्टलाइन और एक होता है मनो क्रिस्टलाइन जो पाली क्रिस्टलाइन होता है वह थोड़ा सा सस्ता होता है मनो क्रिस्टल लाइन की तुलना में.
अगर आप 2 किलोवाट का पॉलीक्री क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो उसकी कीमत 56,000 रुपए. लेकिन अगर आप मनो क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं 2 किलो वाट का तो उसकी कीमत 66,000 रुपए होगी.
यह भी पढ़ें–Loom solor का 3 kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा, इतना सस्ता…
पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम का टोटल खर्चा लो बजट वाले लोगों के लिए
Inverter PWM | Rs.15,000 |
2 X100Ah Solar Battery | Rs.20,000 |
2kw Solar Panel | Rs.56000 |
Extra | Rs.10,000 |
Total | Rs.101,000 |
पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम का टोटल खर्चा ज्यादा बजट वालों के लिए
Inverter PWM | Rs.25,000 |
4 X150Ah Solar Battery | Rs.20,000 |
2kw Solar Panel | Rs.66,000 |
Extra | Rs.10,000 |
Total | Rs.161,000 |
अगर आप ऐसे ही सोलर सिस्टम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए और हर तरह के सोलर सिस्टम की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करिए धन्यवाद.
5 kW ka connection chahie uski kya cast hogi Lucknow mein lag jayega iske liye kya karna hoga.full ditail chahiye