Revolt Rv 400 जैसा कि आप देख सकते हैं, ज्यादातर लोग इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। क्योंकि इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी ज्यादा हो रही है। जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह अपनी दिलचस्पी बड़ा रहें हैं। इसे देखकर साफ हम लोग साफ अनुमान लगा सकते है कि आने वाले समय में लोग petrol और diesel से चलने वाली गाड़ियों का बहिष्कार करेंगे। मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। कुल मिलाकर Revolt ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च कर दी है। तो आज हम उसके बारे में विस्तार से जानते हैंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या-क्या चीजें खास होने वाली हैं।
शानदार चार्जिंग टाइम के साथ 93 km/h की टॉप स्पीड!
इस electric bike में आपको बेहतरीन टॉप स्पीड के साथ-साथ कई और फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसकी स्पीड करीब 93km/hr है। इस बाइक का मॉडल नाम Revolt Rv 400 होगा। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से आपको इसमें दो चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे।फास्ट चार्जिंग की मदद से आप इस इलेक्ट्रिक वाहन को 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी जा रहे हैं। जिसमें आपको हॉटस्पॉट, टीवी स्क्रीन, मोबाइल मोशन लाइट, बेहतरीन डिजाइन और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।
Revolt RV 400
Range | 150km/charge |
Bettry | 5kwh lithium Iron |
Max speed | 93km/h |
Weight | 118kg |
Price | 1.5lakh (INR) |
अब एक बार चार्ज करो और 150 km चलाओ!
अनुसंधान क्षमता 5kwh होने के कारण ये सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन इलेक्ट्रिक लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों में उपलब्ध सबसे अच्छी बैटरी है। आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.35 लाख रुपये होने वाली है।
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हूं आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा। ऐसी ही और अपडेट्स के लिए जुड़िए इस whatsaap ग्रुप से।
यह भी पढ़ें
Komaki SE: कोमाकी एसई का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, मिली ज्यादा रेंज एंड एडवांस फीचर
Tvs Zest Scooty : जाने स्पेसिफिकेशन , रेंज, माइलेज, स्पीड ,कलर, और वेरिएंट
I stay in Rohini Delhi I want to buy show Room in my area and contact no of dealer.
Thanks