Tata Tech IPO 2nd Day: दूसरे दिन भी दिख रहा कमल, शेयरहोल्डर खूब लग रहे पैसे

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Tata Tech IPO 2nd Day: बड़ी खबर, टाटा टेक के आईपीओ (Tata Tech IPO) दूसरे दिन भी काफी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है, और बता दे अब तक यह 11 गुना से भी ज्यादा भर चुका है. जैसा कि हम सभी को पता है टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 तक ही खुलेगा इसका मतलब यह है आप 24 नवंबर तक टाटा टेक का आईपीओ सब्सक्राइब सकते हैं. इसकी पैरंट कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर भी टाटाटेक के इस आईपीओ पर तगड़ी बोली लग रहे हैं और उनके आरक्षण हिस्से 2 दिन में अब तक 16 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं.

बता दे Tata Tech IPO की कीमत लगभग 475 से 500 प्रति शेयर निर्धारित की गई है, और इसके 60,850,278 शेयर ऑफर फॉल सेल के रूप में अलॉट किए हैं, जिसका कुल मूल्य लगभग 3042.51 करोड़ रूपया है. एक्सपर्ट के मुताबिक सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहा है तो इसमें इन्वेस्ट करने का मौका गवाना नहीं चाहिए. और अगर आप इसका शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 30 शेयर खरीदने होगा जिसका कुल लागत 15000 रुपए होगी. और बता दे इसकी शेर की कीमत दिन प्रतिदिन गिरती बढ़ती रहती है.

Tata Tech IPO 2nd Day: कैटिगरी वाइज

क्वालीफायर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर-6.21

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स- 23.16

खुदरा निवेशक- 9.32

शेरहोल्डर्स- 16.32

टोटल- 11.33

सोर्स(BSE| 23 nov| 1:54pm)

Tata Tech IPO Details

बता दे टाटा टेक के 60,850,278 शेयरऑफर फॉल सेल के रूप में अलॉट किए हैं, जिसकी कुल कीमत 3042.51 करोड़ रूपया है, अगर आप इसके शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको मिनिमम 30 शेयर खरीदने होंगे जिनकी कुल लागत लगभग 15000 तक होगी. बता दें इसका 50% हिस्सा क्वालीफायर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, खुदरा निवेशक, शेरहोल्डर्स को दी जाएगी. इस आईपीओ की सफलता के बाद इस शेर का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और उसके बाद 5 दिसंबर को BSE, NSE एंट्री होगी.

Leave a Comment

Join Telegram Group