Bajaj Chetak: पूरे ₹40,000 कीमत घटी! नई कीमत हर किसी के बजट में…

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Price drop on Bajaj Chetak Electric Scooter: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में बजाज कंपनी द्वारा केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसका पूरा नाम बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले की कीमत की बात की जाए तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरानी कीमत 1,60,000 रुपए थी. लेकिन बजाज कंपनी द्वारा अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पूरे ₹40000 से कम कर दी गई है. नई कीमत अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मात्र 1 लाख ₹20000 है.

जो कि अब हर किसी के बजट में है अब हर आम भारतीय नागरिक बजाज कंपनी का यह शानदार प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. तो आज के शानदार लग में हम आपको बताएंगे बजाज कंपनी के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसका पूरा नाम Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर है. तो चलिए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में..

Price drop on Bajaj Chetak Electric Scooter
Price drop on Bajaj Chetak Electric Scooter

सिंगल चार्ज में चलेगा 108 किलोमीटर

बजाज कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kwh का शानदार लिथियम आयन बैटरी बैक दिया गया है. जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे 108 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नॉर्मल चार्जर से 100% चार्ज होने में मात्र पांच घंटा का समय लेता है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो मात्र यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% चार्ज 2 घंटे में हो जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 133 किलोग्राम है. साथ ही साथ बजाज कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैट्री पैक पर पूरे 3 साल की वारंटी दी गई है और 50,000 किलोमीटर की कवरेज वारंटी दी गई है.

यह भी पढ़िए- Odysse Electric Scooter: सीधे ₹15000 घटी कीमत, अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना और भी आसान

मिलेगी शानदार मोटर और स्पीड

आपको बता दें बजाज कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी हब मोटर दिया गया है. जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार मैक्स पावर और मैक्स टॉर्क देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात की जाए तो, बजाज कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार फीचर दिए गए हैं.

Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityBluetooth
Roadside AssistanceYes
Geo FencingYes
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional Features Of VariantGlove Box 4 L, Touch Sensitive Switches, Charging Time (0 – 25%) – 0.75 Hours, Auxiliary Battery – 12 V / 3 Ah, Continous Torque – 10 Nm
Seat TypeSingle
ClockYes
Passenger FootrestYes
Carry hookYes
Underseat storage18 L

नई कीमत

यहां से खरीदें(10% डिस्काउंट)यहां क्लिक करें

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुरानी कीमत 160000 रुपए थी. लेकिन अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे ₹40000 कम कर दिए हैं. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत की बात की जाए तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई शुरुआत एक्स शोरूम कीमत मात्र 1 लाख ₹20000 है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओं रोड आपको सभी डाक्यूमेंट्स करा कर और टू व्हीलर इंश्योरेंस करा कर Rs.1,25,415 रुपए की पड़ जाएगी.

Leave a Comment

Join Telegram Group