जानिए Eapro का 7 Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

Eapro 7 Kw solor system price: जैसा कि हम सभी को पता है सोलर सिस्टम का प्रयोग देश भर में काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, गांव में नहीं शहरों में भी अब सोलर सिस्टम का भरपूर आनंद उठाया जा रहा है, आज हम इस लेख में आपको Eapro का ऑन ग्रिड 7 kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा के बारे में बात करेंगे.

आज हम जानेंगे कि 7 किलोवाट का यह सोलर सिस्टम एक दिन में कितनी यूनिट बिजली पैदा कर सकता है और एक साथ कितने उपकरण चला सकता है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

जानिए बनेगी दिन भर में कितनी यूनिट

बता दें 7 किलोवाट कि सोलर सिस्टम लगवाने के लिए हमें आठ बैटरी वाली सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ती है, बता दें यह 7 किलो वाट का सोलर पैनल दिन भर में 30 से 35 यूनिट बिजली पैदा कर सकती है, अगर आपकी दिन भर में 25 से 30 यूनिट की खपत होती है तभी आप 7 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाए.

यदि आप लोग 7 किलोवाट के सोलर सिस्टम को कम कीमत पर लगाना चाहते हैं तो आपको पोलीक्रिस्टललाइन टेक्नोलॉजी के साथ जाना पड़ेगा और साथ ही में कम ah(100ah*8) की बैटरी लगवानी पड़ेगी. यदि आप लोग और अच्छा लगवाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा ah(150ah*8) बैटरी के साथ जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंमात्र ₹3,000 में बनाए अपना, मिलेगी शानदार रेंज क्रूज कंट्रोल के साथ!

जानिए क्या होगी सोलर इनवर्टर की कीमत

बता दे Eapro का यह सोलर इन्वर्टर PWM टाइप सोलर इनवर्टर है जिस पर हम लगभग 7.5kva पक्का लोड दाल सकते हैं. बात करें इस सोलर इन्वर्टर की Voc रेंज की तो वह लगभग 216v है. इतना ही नहीं यह सोलर इन्वर्टर 60/72/144 सेल वाले सोलर पैनल को भी सपोर्ट करता है. Eapro का यह सोलर इनवर्टर 8 किलोवाट तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है और 6 किलोवाट तक का लोड उठा सकता है. इसमें आपको 70 एंपियर का सोलर चार्ज कंट्रोलर देखने को मिलता है.

आपको बता दें कि यह सोलर इन्वर्टर 96v पर चलता है जिसमें आपको आठ बैटरी की आवश्यकता होती है जिसमें आप 100 AH की आठ बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। अगर व्यक्ति को ज्यादा बैकअप की जरूरत है तो उसे इस सोलर इन्वर्टर में 150 AH की आठ बैटरी लगानी होगी जिसकी कीमत भी अधिक होगी. बता दे Eapro के इस Eapro 7.5kva / 96v  सोलर इनवर्टर की कीमत लगभग ₹70000 है.

यह भी पढ़ेंमात्र 774 में ले जाए 160 Km रेंज वाली Electric Cycle, यहां से देखें ऑफर

Eapro सोलर बैटरी की कीमत

आपको बता दें कि Eapro कंपनी हर तरह के प्रोडक्ट बनाती है, अगर आपका बजट कम है तो आप 100 AH की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹10000/each है, अगर आप लोगों को ज्यादा बैकअप की जरूरत है तो आप 150 AH की सोलर बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग 15000 रुपये होगी।

7kw Solar Panel की कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी हर तरह के पैनल बनाती है, अगर आपका बजट कम है तो आप पॉली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं, जिसके 7 किलो वॉट के पैनल की कीमत लगभग ₹200000 होगी, अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप नवीनतम तकनीक यानी मोनो पीईआरसी हाफ कट सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं, जिसकी कीमत 7 किलोवाट पैनल के लिए लगभग 23000 रुपये होगी।

कुछ अन्य खर्च

आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाते समय हमें सोलर बैटरी, सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर के अलावा कुछ अन्य खर्चे भी खर्च करने पड़ते हैं जैसे सुरक्षा उपकरण, तार, अर्थिंग आदि, जिसकी कुल लागत लगभग ₹50000 होगी।

सारे प्रोडक्ट देखें और खरीदें यहां क्लिक करें

Contect no– 9045731355

क्या होगी पूरे सिस्टम लगवाने की कीमत

उपकरणकम बजटज्यादा बजट
PWM सोलर इनवर्टर₹70000₹70000
सोलर बैटरी(100ah*8) ₹80000(150ah*8) ₹ 120000
7 kw सोलर पैनल₹200000₹230000
अन्य खर्च₹50000₹50000
टोटल₹400000₹470000

Leave a Comment

Join Telegram Group