Cost of installing Patanjali 5Kw Solar System: अगर आप पतंजलि के 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगवाने की सोच रहे हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज के शानदार लेख में हम आपको पतंजलि के 5 किलो वाट सोलर सिस्टम के बारे में सारी जानकारियां प्रदान करेंगे.
जैसे-दिन में कितनी यूनिट बिजली की प्रोड्यूस कर सकता है, क्या-क्या उपकरण चला सकता है, टोटल कितना खर्चा आएगा, कितनी बैटरी लगानी होगी, कौन सा इनवर्टर सही सही रहेगा. ए टू ज सारी जानकारियां आज के इस लेख में हम आपको प्रदान करेंगे तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
दिन में प्रोड्यूस करेगा 25 यूनिट बिजली की
आपको बता दें अगर आप दिन भर में 25 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तभी आप 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को अपने घर में लगवाए. क्योंकि 5 किलोवाट सोलर सिस्टम घर के लिए काफी बड़ा हो जाता है और घर के सभी तरह के उपकरणों को आराम से चला सकता है. अगर आप अपने घर में सभी तरह के बिजली से चलने वाले उपकरणों को चलाना चाहते हैं. तभी आप आप 5 किलो वाट सोलर सिस्टम को लगवाएं.
Patanjali 5Kw Solar System कम बजट वालों के लिए और ज्यादा बजट वालों के लिए
अगर आप पतंजलि का 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको पतंजलि का इनवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल खरीदने होंगे. अगर आप इस सोलर सिस्टम को कम बजट में लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम Ah की बैटरी और पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के पैनल लेने होंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो पतंजलि कंपनी हर प्रकार की सोलर इनवर्टर प्रदान करती है अगर आप कम बजट में सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा. अगर आप सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें–पतंजलि 2Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा मात्र बस इतनी कीमत में
Patanjali 5Kw Solar System कितना लोड उठा सकता है
आपको बता दें पतंजलि 5 किलो वायर रोल सिस्टम लगवाने के लिए आपको, 5000/48V PMW का सोलर इनवर्टर लगवाना होगा. जिस पर आप 5Kva तक का लोड आराम से चला सकते हैं. इस इनवर्टर की V.O.C 90 वोल्ट है. और आप इस इनवर्टर पर 36/60/72 सेल्स वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिसमें आपको 50 एंपियर करंट रेटिंग का सोलर चार्जर कंट्रोलर मिल जाएगा. और आप इस इनवर्टर पर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगा सकते हैं जिस पर आप लगभग 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं.
यह भी पढ़ें– मात्र ₹55,580 मिल रही है HERO की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 100 किलोमीटर
बैटरी की कीमत
5 किलो वाट सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए आपको चार 100Ah की बैटरी लगवानी होगी. एक सिंगल बैटरी की कीमत की बात की जाए तो, एक सिंगल बैटरी की कीमत आपको ₹10,000 पड़ेगी. अगर आप 5 किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए 150Ah की बैटरी लगवाना चाहते हैं. तो उसकी कीमत आपको एक बैटरी की ₹15000 पड़ेगी.
सोलर पैनल की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो, सोलर पैनल भारती बाजार में दो प्रकार के दिए जाते हैं. एक होता है पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जो की काफी सस्ता होता है. और दूसरा होता है MONO क्रिस्टलाइन सोलर पैनल जो कि थोड़ा महंगा होता है पाली क्रिस्टल लाइन की तुलना में. अगर आप 5 किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो उसकी कीमत आपको 1,40,000 रुपए देनी होगी. अगर आप थोड़ा महंगा वाला लगवाना चाहते हैं तो उसकी कीमत आपको 1,65,000 देनी होगी.
सारे प्रोडक्ट देखें और खरीदें (10% discount) | यहां क्लिक करें |
Patanjali 5Kw Solar System की टोटल खर्चा कम बजट वालों के लिए
Inverter PWM | Rs.45,000 |
4 X100Ah Solar Battery | Rs.40,000 |
5kw Solar Panel | Rs.140000 |
Extra | Rs.30,000 |
Total | Rs.255,000 |
Patanjali 5Kw Solar System की टोटल खर्चा ज्यादा बजट वालों के लिए
Inverter PWM | Rs.45,000 |
4 X150Ah Solar Battery | Rs.60,000 |
5kw Solar Panel | Rs.165000 |
Extra | Rs.30,000 |
Total | Rs.300,000 |
I require 5kw